बेगुसराय, दिसम्बर 22 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के चक्का गांव में किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी देने के उद्देश्य से सोमवार को किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कृषि अधिकारी रौशन कुमार ने की। इस अवसर पर रबी फसलों के लिए पौधा संरक्षण परामर्श योजना विषय पर जानकारी दी गई। बीएओ ने किसानों को रबी फसलों यथा गेहूं, आलू, दलहन एवं तिलहन की सिंचाई प्रबंधन, रोग एवं कीट नियंत्रण के वैज्ञानिक तरीकों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि समय पर उचित सिंचाई एवं संतुलित कीट प्रबंधन से फसल की उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि की जा सकती है। कार्यक्रम के दौरान किसानों को ड्रोन के माध्यम से फसलों के स्प्रे के लाभों की भी जानकारी दी गई। बताया गया कि ड्रोन स्प्रे से कम समय में समान रूप से दवा का छिड़काव संभव है...