मथुरा, दिसम्बर 19 -- कोसीकलां वन रेंज के गांव पैगांव में एक किसान पर तीन सर्पों की हत्या करने का आरोप लगा है। उसके द्वारा मृत सर्पों को गले एवं हाथ में लटकाए हुए तथा लाठी से उनके शवों को हिलाते-डुलाते हुए फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। घटना की ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है। शिकायत पर शुक्रवार को वन्य विभाग की टीम गांव पैगांव पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वन दरोगा ब्रजेश कुमार ने ग्रामीणों से वार्ता कर यहां पांच ग्रामीणों के बयान लिए हैं और घटना की पूरी जानकारी जुटाई है। वन अधिकारियों ने बताया कि वायरल फोटो और वीडियो में दिखाए गए तीनों सांपों की लंबाई लगभग एक मीटर से अधिक है। इनमें एक सांप पीले रंग का और दो काले रंग के दिखाई दे रहे हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ये तीनों ही जहरीली प्...