औरंगाबाद, जनवरी 14 -- औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के कथरूआ के समीप किसान पंजीकरण के लिए लगे शिविर में हंगामा करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में सब इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार 13 जनवरी को औरंगाबाद सीओ अनुज कुमार के द्वारा नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई कि कथरूआ में दुर्गा स्थान के समीप किसान पंजीकरण के लिए शिविर लगा हुआ है। इस शिविर में एक व्यक्ति नशे की हालत में आकर गाली गलौज कर रहा है तथा किसान पंजीकरण कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। इसके कारण यहां अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसके बाद पुलिस टीम को कथरूआ दुर्गा स्थान पर भेजा गया। इसके अलावा डायल-112 की टीम भी यहां पहुंच गई। डायल-112 की टीम के द्वारा कथरूआ, दुर्गा स्थान...