चंदौली, दिसम्बर 26 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्र के वनभीषमपुर गांव में गुरुवार को अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से किसान पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया और वन विभाग की कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताते हुए कड़ा विरोध किया। वन क्षेत्र के मुसाखाड़, मुबारकपुर, ढोढनपुर, वनभीषमपुर, छीत्तमपुर, मलहर, कौड़िहार और बेलावर में सैकड़ों वर्षों से बसे किसानों को वन विभाग की ओर से उजाड़े जाने के विरोध में किसान पंचायत में प्रस्ताव पारित किया गया। मांग की गई कि वन क्षेत्र में बसे किसानों के खिलाफ बेदखली की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाई जाए तथा वन निवासियों को भूमि पर मालिकाना हक दिया जाए। पंचायत में यह भी कहा गया कि यदि राष्ट्रहित में किसानों को हटाना अत्यंत आवश्यक हो, तो पुनर्वा...