बाराबंकी, दिसम्बर 28 -- सूरतगंज (बाराबंकी)। धान खरीद सेंटर पर पंखा, कांटा की खराबी, धान का ठप उठान और मजदूरों की कमियों के कारण धान की तौल प्रक्रिया बहुत ही धीमी चाल से हो रही। जिससे केंद्र पर किसानों की ट्रालियां कई दिनों से खड़ी हैं। किसानों का आरोप है कुछ फर्जी किसान नेता अधिकारियों पर दबाव बनाकर तौल करा रहे हैं और किसान कई दिनों से खड़े हैं। शनिवार को किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने परिसर में खड़ी ट्रालियों की तौल कराने के बाद दूसरे किसानों को बुलाने के निर्देश दिए। ब्लाक सूरतगंज में बरैय्या, बिगपुरवा व मधवा जलालपुर में संचालित हो रहे तीन सेंटर के छह कांटों पर ट्रालियों की लंबी-लंबी कतारे लगी हुई हैं। जिसमें सबसे अधिक ट्रालियां किसान यूनियन के गुटों के संग ऊंची पहुंच वाले सदस्यों की है। सीमांत किसान और छोटे ...