अलीगढ़, अगस्त 27 -- अलीगढ़। भारतीय किसान यूनियन सुनील के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी को फोन पर मिली धमकी के बाद आरोपित पर सख्त कार्रवाई व सुनील चौधरी को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी ने बताया कि सोमवार की रात को फोन आया। गाली-गलौज करते हुए दो दिन में उन्हें व परिवार के लोगों की हत्या कर देने की धमकी दी गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तीन लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी व हत्या कराने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। सुनील चौधरी ने कहा कि आरोपी पर मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है। ज्ञापन देते हुए 10 दिन का अल्टीमेटम दिया। कार्रवाई के साथ सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई तो कलेक्ट्रेट का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेगें।...