प्रयागराज, जून 16 -- विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं को लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की ओर से जार्जटाउन स्थित पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता के कार्यालय पर प्रदर्शन और घेराव किया गया। मंडल अध्यक्ष बबलू दुबे के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने मुख्य अभियंता से ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त बिजली आपूर्ति किए जाने की मांग की। पदाधिकारियों ने कहा कि बिजली कटौती से किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। जिलाध्यक्ष शनि शुक्ला ने विचार व्यक्त किए। मुख्य अभियंता ने कहा कि समस्या का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...