किशनगंज, जनवरी 10 -- टेढ़ागाछ। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में संचालित किसान निबंधन एवं ई-केवाईसी कार्य का निरीक्षण वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह निदेशक, डीआरडीए किशनगंज शशिम सौरभ मणि के द्वारा शुक्रवार को किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचायत स्तर पर चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में किसान निबंधन कार्य में लगे सभी कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसान निबंधन राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिससे किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलता है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने क्षे...