बुलंदशहर, जून 12 -- विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत जिले में कृषि विभाग का अभियान जारी है। बुधवार को कृषि विभाग द्वारा खंगावली, अगौता, सूजापुर, थल इनायतपुर, करौटी, वैरा फिरौजपुर, मौहमदपुर, जानीपुर कला व नवादा गांव में किसानों को जागरूक करते हुए उन्हें विभागीय योजनाओं से अवगत कराया। बड़ी संख्या में किसानों ने अभियान में भाग लिया। गांव खंगावली में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद डा. भोला सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले के किसान नई तकनीकी से खेती कर अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें योजनाओं से ज्यादा जुड़ना होगा। कृषि के क्षेत्र में जिले ले बड़ा नाम काम कमाया है। उन्होंने खेती की नई तकनीकी सीखने तथा उसे खेती में प्रयोग करने के लिए किसानों से कहा। उन्होने कहा की खेती में नई तकनीकी अपनाकर किसान आत्मर्नि...