मैनपुरी, जुलाई 15 -- किसानों की समस्याओं का निस्तारण न होने पर भाकियू टिकैत ने पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसील पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। महासचिव अनुज यादव ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है। उनकी सभी समस्याओं के मामले में अधिकारी गंभीरता दिखाए व प्राथमिकता से निस्तारण करे। ज्ञापन में मांग की है कि आवारा गोवंशों को पकड़कर गोशाला भेजा जाए। करहल घिरोर मार्ग पर दोनों साइड सड़क किनारे खड़ी कटीली झाड़ियों को हटाया जाए। किसानों की दाखिल, खारिज व विरासत की पत्रावलियों को गंभीरता से निपटा जाए। राशन कार्ड में छूटे हुए नाम को शीघ्र जोड़ा जाए व खतौनी में त्रुटिपूर्ण नामों को प्राथमिकता से सही किया जाए। इस मौके पर पूर्व प्रधान संजीव कुमार, अनुज यादव, मनोज कुमार, धीरज सिंह, सोनेलाल, जगदीश प्रसाद, कृष्णकांत दुबे, देवेश कुमार, सुरेंद्र बाबू...