सहारनपुर, जनवरी 21 -- किसान दिवस में भी खाद किल्लत का मुद्दा जमकर गूंजा। किसानों ने समितियों पर यूरिया डीएपी न मिलने की शिकायत की तो बिजली और आवारा पशुओं के साथ गन्ना भुगतान व घटतौली की भी शिकायतें आईं। भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा जिलाध्यक्ष अमर त्यागी ने बसेडा सहकारी समिति पर डीएपी व यूरिया न होने के कारण प्राईवेट में अधिक पैसा लिए जाने की शिकायत की। कहा प्राइवेट में किसान ठगा जा रहा है। गन्ना भुगतान की बाबत कहा कि गन्ना मिल में डालने के 14 दिन में गन्ना भुगतान का प्रावधान है परन्तु मिल द्वारा कई माह बाद भी गन्ने का भुगतान नही किया जा रहा है। ग्राम लुढाली के कृषक मांगेराम ने गन्ना घटतौली, आवारा पशुओं और समय पर भुगतान न होने का मामला उठाया तो डंघेडा के मुन्नु सिंह ने गांव में अनुसूचित जाति की बस्ती में 11 हजार वॉल्ट की लाईन नीचे झुक...