भदोही, दिसम्बर 23 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। नगर के एक लॉन में मंगलवार को किसान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के 50 उत्कृष्ट किसानों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत किसानों के पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को जयंती पर याद करके किया गया। सांसद डा. विनोद कुमार बिंद ने कहा कि भाजपा सरकारों ने अन्नदाताओं की आय को दोगुना कर दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। डीएम शैलेष कुमार ने अफसरों को निर्देश दिया कि कार्यालयों में 10 से 12 बजे तक रोज बैठकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करें। जिला कृषि अधिकारी ईरम ने कृषि निवेश, डा. विनोद कुमार उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने जानवरों को ठण्ड से बचाव व रोगों का टीकाकरण, अमित कुमार सिंह प्रभारी सहायक निदेशक मत्स्य न...