गाजीपुर, जनवरी 21 -- गाजीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में कृषकों के साथ किसान दिवस की बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने पिछली बैठक में प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्रवाई की जानकारी ली। इसके बाद किसानों की समस्याओं को सुना और उसके समाधान को लेकर चर्चा की। इस दौरान बैठक में अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियंता नलकूप का वेतन रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि किसान दिवस की बैठक में अधिकारी ही प्रतिभाग करेंगे। बैठक में किसानों ने सिंचाई, खाद-बीज की उपलब्धता, फसल रोग, समर्थन मूल्य तथा विपणन से जुड़ी समस्याएं रखीं। जिलाधिकारी ने कहा कि किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और उनके सशक्तिकरण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उप कृषि निदेशक विजय कुमार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ...