कानपुर, जनवरी 21 -- किसान दिवस पर डीएम ने सुनी किसानों की समस्या -उन्नत शील किसानों ने साझा किये अपने अनुभव कानपुर देहात, संवाददाता। किसानों की समस्याओं का निराकरण करने के साथ उन्न्त खेती के गुर साझा करने के लिए बुधवार को विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। दिवस में कुंदनपुर रनियां के प्रगतिशील कृषक सुंदर सिंह ने बताया कि वह सब्जियों,मछली उत्पादन एवं मुर्गी पालन का कार्य कर रहे हैं। उन्होने अन्य किसानों को आय बढ़ाने के गुर साझा किए। उप कृषि निदेशक ने बताया कि कृषक उत्पादक संगठन बनाने के लिए कम से कम 10 सदस्य बोर्ड आफ डायरेक्टर के रूप में नामित होना अनिवार्य है। तथा रजिस्टार आफ कंपनी एवं सोसाईटी एक्ट-2013 अन्तर्गत पंजीकृत होना चाहिए। पंजीकरण के लिए इच्छुक समूह निर्धारित फीस कानपुर नगर स्थित कार्यालय में जमा कर अपना पंजीकरण कर...