अयोध्या, सितम्बर 11 -- तारून, संवाददाता। ब्लॉक परिसर में स्थापित राजकीय नलकूप परिसर में बुधवार को नलकूप विभाग द्वारा किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान पर्यावरण को संरक्षित करने के लिये पौधरोपण हुआ। नलकूप विभाग के अधिशाषी अभियंता उदय शंकर सिंह ने चौपाल में मौजूद किसानों से नलकूप के जरिये फसलों की सिचाई के बावत जानकारी ली। किसानों ने बताया कि नलकूप के रखरखाव सहित सिचाई में कोई समस्या नहीं है। उन्होंने किसानों से ट्यूबवेल के देखभाल करने की बात कहा। इसके बाद उन्होंने परिसर में पौधा लगाकर सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिये वृक्ष लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। चौपाल में सहायक अभियंता विकास चौहान, अवर अभियंता हेमंत वर्मा,अशोक सिंह, शिवाकांत पांडेय, राम जगत, आदित्य वर्मा सहित अन्य विभागीय कर्मी व किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...