हरिद्वार, सितम्बर 15 -- भाकियू (वेलफेयर फाउंडेशन) 17 सितंबर को किसान घाट से गंगाजल लेकर संसद का घेराव करने दिल्ली जाएंगे। सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा ने कहा कि किसानों के सम्मान में संगठन गंगाजल और तिरंगा लेकर दिल्ली कूच करेंगे। यात्रा में हजारों किसान शामिल होंगे। किसान सम्मान यात्रा सरकार को जगाने के लिए निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट का आदेश है कि 14 दिन में गन्ने का भुगतान और 15 दिन होने पर ब्याज सहित भुगतान होना चाहिए, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। सभी राज्यों को हाई कोर्ट के आदेश का पालन करना चाहिए। पूरे देश में गन्ना मूल्य 500 रुपए क्विंटल से अधिक हो और एक समान हो। रोड टैक्स या टोल टैक्स में से एक ही होना चाहिए। बाढ़ ग्रस्त राज्यों में तत्काल राहत पहुंचनी चाहिए। बिजनौर ...