लोहरदगा, दिसम्बर 21 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि। किसानों को सहज, सरल और समय पर किसान क्रेडिट कार्ड-केसीसी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लोहरदगा जिले में विशेष केसीसी कैंप प्रखंडों में लगाए जाएंगे। जिला कृषि अधिकारी कालेन खलखो ने बताया कि इस अभियान का मुख्य लक्ष्य रबी फसल के लिए किसानों को समय पर कृषि ऋण उपलब्ध कराना है, ताकि वे बिना किसी आर्थिक दबाव के खेती कर सकें। लोहरदगा, सेन्हा और कुडू प्रखंड में 24 दिसंबर एवं सात जनवरी, भंडरा, किस्को और पेशरार प्रखंड में 23 दिसंबर एवं छह जनवरी, जबकि कैरो प्रखंड में 30 दिसंबर और सात जनवरी को किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित विशेष कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंपों में किसानों को केसीसी आवेदन, दस्तावेजी प्रक्रिया और ऋण सुविधा की पूरी जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएगी। शून्य प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर ऋण और समय पर ...