बलरामपुर, दिसम्बर 26 -- बलरामपुर संवादाता। कोतवाली नगर क्षेत्र में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के केसीसी ऋण खाते से करीब 10 लाख 86 हजार 800 रुपये की धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बलरामपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस बड़े बैंक घोटाले का सफल अनावरण किया। लाखों का गबन करने वाले आरोपित पूर्व शाखा प्रबंधक शुभम शुक्ला को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। धोखाधड़ी से जुड़े मामले की जांच और तेज की गई है। 25 दिसंबर को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय अयोध्या के क्षेत्रीय प्रबंधक ऋषि सारस्वत ने थाना कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी। तहरीर में आरोप लगाया गया कि तत्कालीन शाखा प्रबंधक शुभम शुक्ला ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बिना खाताधारक की सहमति और हस्ताक्षर के केसीसी ऋण खाते से लाखों रुपये निकाल लिए।आरोप है कि अभियुक्त ...