गया, अगस्त 21 -- किसान इंट कॉलेज (कोरमां) के संस्थापक सह पूर्व प्राचार्य उमेश शंकर प्रसाद के निधन पर गुरुवार को बंशराज विगहा, परैया में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ऑल इंडिया दांगी संघ के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विरेंद्र दांगी, प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रसाद, कई गणमान्य उपस्थित रहे। सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और उनके शैक्षणिक व सामाजिक योगदान को याद किया। वक्ताओं ने उन्हें सरल, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ बताया। अनेक नागरिकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...