मुरादाबाद, जून 7 -- थाना क्षेत्र के गांव माधपुर निवासी हुक्म सिंह ने छजलैट थाने में तहरीर देकर बताया कि उसने एक वर्ष पूर्व अपने खेत में यूके लिप्टिस के पेड़ लगाए थे जिन्हे पास के खेत वाले ने उखाड़ कर गायब कर दिये है। शनिवार की सुबह हल्का दरोगा महेश पाल सिंह मामले की जांच को घटना स्थ पर पहुंचे बताया की दोनों के खेतों की मेढ एक है एक साइड में गांव के ही नरेन्द्र व उमेन्द्र के पेड़ सुरक्षित खड़़े हुए है। हुक्म सिंहने दोनों पड़ोसियों पर ही खेत की मेढ से 35 पेड़ उखाडने की तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है,जो जांच में मामला सही पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...