अमरोहा, सितम्बर 6 -- किसान के दो खातों से साइबर अपराधियों ने 3.73 लाख रुपये उड़ा लिए। किसान को बैंक में जाने पर अपने साथ हुई साइबर ठगी का पता चला। मामले में साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव मऊ मयचक में किसान सरफराज अली का परिवार रहता है। किसान के इंडियन बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में दो खाते संचालित हैं। बीती 23 व 24 अगस्त के बीच साइबर ठगों ने किसान के इंडियन बैंक के खाते से दो लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर लिए। बैंक ऑफ बड़ौदा में संचालित खाते से भी साइबर ठगों ने 1.73 लाख रुपये निकाल लिए। इसी बीच किसी काम से बैंक गए सरफराज अली ने अपने खाते चेक कराए तो 3.73 लाख रुपये गायब होने की जानकारी पर उनके होश उड़ गए। अपने खातों में लेनदेन पर रोक लगाते हुए उन्होंने पूरे मामले की शिकायत...