आरा, जनवरी 28 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता। जिले के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के करवनिया गांव में मंगलवार की रात चोरों ने एक किसान के घर को निशाना बनाते हुए चार मवेशियों की चोरी कर ली। पीड़ित किसान जगदीश सिंह ने इस संबंध में पूर्व विधायक भाई दिनेश को पत्र लिखकर प्रशासनिक मदद की गुहार लगाई है। पूर्व विधायक की पहल पर एसपी ने मामले की जांच तेज करा दी है। पीड़ित जगदीश सिंह ने बताया कि रात लगभग दो बजे चोरों ने उनके घर से मवेशियों को चुरा लिया। किसान के अनुसार, चोरी गए मवेशियों में एक ने कुछ दिन पहले ही बच्चा दिया था और दूसरा बच्चा देने वाली थी। एक पाड़ी है और एक गाय जो बच्चा देने वाली थी। मवेशियों की चोरी से किसान का परिवार काफी चिंतित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...