मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 25 -- किसान के घर हुई 90 लाख की लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए है। घायल बदमाशों ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने घायल बदमाशों से लाखों की नगदी के साथ लूटे गए जेवरात भी बरामद किए हैं। घायल बदमाशों का उपचार करने के बाद चालान कर दिया गया। घायल बदमाशों से तमंचे बरामद किए गए हैं। गुरुवार को खतौली पुलिस 21 दिन पहले किसान के घर हुई लूट का खुलासा किया है। एसएसपी संजय वर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि किसान के घर हुई लूट के बाद से बदमाशों की लगातार तलाश की जा रही थी। गुरुवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि गंग नहर लोहे के पुल के समीप तहसील रोड पर दो बदमाश निकलने वाले हैं। मुखबिर की सूचना पर खतौली थाना प्रभारी दिनेश चंद्र बघेल ने पुलिस टीम व क्राइम ब्रांच के साथ च...