बरेली, नवम्बर 7 -- फरीदपुर। चोरों ने किसान के घर में नकब लगाकर जेवर और 27 हजार नकदी चोरी कर ली। किसान ने फरीदपुर थाने में मामले की तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव नवदिया कल्यानपुर के जगदीश गिरि बुधवार रात परिवार के साथ घर में सो रहे थे। सुबह जागे तो घर के पीछे दीवार में नकब लगी मिली। उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। जगदीश ने बताया कि चोर 27 हजार नकदी और पायल, चेन समेत कई अभूषण चुरा ले गए। जगदीश की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द चोरों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। पराग मिल्क पार्लर का शटर काटकर चोरी फरीदपुर में चोरों ने पराग मिल्क पार्लर का शटर काटकर पांच हजार का सामान चोरी कर लिया। एक सप्ता...