लखनऊ, दिसम्बर 24 -- मोहनलालगंज। चोरों ने एक किसान के बंद घर का ताला तोड़कर 25 हजार रुपए नकदी और जेवरात चोरी कर लिये। चौपई, उन्नाव के रहने वाले अनुज कुमार शुक्ला का एक घर इमलिहाखेड़ा में है। वह छह महीने से यहां रह रहे थे। परिवार समेत मंगलवार को पैतृक निवास चौपाई गए हुए थे। इस दौरान चोरों ने घर की रैकी कर, ताला तोड़कर घर में रखी नगदी, चांदी-सोने के आभूषण व अन्य सामान ले गए। परिवार समेत वह बुधवार को जब घर लौटे तो उन्हें वारदात की जानकारी मिली।पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...