बस्ती, सितम्बर 13 -- बस्ती। चोरी की घटनाओं के बीच ड्रोन को लेकर अफवाहों का दौर जारी है। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पुरैना में खिलौना हेलीकॉप्टर को ड्रोन समझकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने यह स्पष्ट किया कि यह ड्रोन नहीं बल्कि बच्चों का एक खिलौना हेलीकॉप्टर है। पुलिस ने लोगों को अफवाहों से सतर्क रहने की सलाह दी। पुरैना गांव के पुरवा निवासी मेहीलाल चौधरी के घर के पीछे खेत में एक उड़ता हुआ खिलौना हेलीकॉप्टर अचानक गिर गया। ग्रामीणों ने इसे ड्रोन समझकर शोर मचाया और दर्जनों लोग मौके पर जुट गए। सूचना मिलने पर वाल्टरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और कथित खिलौना हेलीकॉप्टर को कब्जे में ले लिया। जांच के बाद यह सामने आया कि वह सिर्फ बच्चों का खिलौना हेलीकॉप्टर था। घटना के बाद थानाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी मौके पर पहुंचे और आसप...