फिरोजाबाद, दिसम्बर 31 -- शिकोहाबाद। थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव नंदराम की मढ़ैया में जमीनी विवाद में एक किसान की गोली मारकर सोमवार की देर रातर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने देर रात मृतक के भाई की शिकायत पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में टीमों का गठन कर उनकी तलाश में जगह जगह दबिश दे रही है लेकिन हत्यारे पुलिस की पहुंच से दूर हैं। वहीं एसएसपी से परिवार द्वारा चौकी प्रभारी की शिकायत करने पर उसकी जांच शुरू करा दी है। चन्द्रपाल यादव पुत्र रक्षपाल सिंह ग्राम नंदराम की मढ़ैया थाना नसीरपुर का आरोप है कि सूरतराम पुत्र बैजनाथ के साथ काफी समय से जमीनी विवाद चला आ रहा है। आरोप है कि सूरतराम ने अपने बेटे अरुण, श्री किशन उर्फ भूरा पुत्र बैजनाथ, सिमला पुत्र रामकिशन उर्फ साधू, ब्रजेश पुत्र सौदान सिंह, रामव...