शामली, जून 11 -- किसान देवेंद्र सिंह उर्फ देवी की हत्या के बाद मृतक के चचेरे भाई कैंसर पीड़ित धर्मवीर की भी मौत हो गई। परिवार में दो मौत से मातम छाया हुआ है। सोमवार देर रात मोहल्ला आलकलां निवासी देवेंद्र सिंह उर्फ देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, मृतक देवेंद्र सिंह की मौत से उसके चचेरा भाई धर्मवीर (66) को गहरा सदमा लगा और उसकी भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि धर्मवीर कैंसर से भी पीड़ित चल रहा था। दोनों के घर भी बराबर-बराबर में ही है। बाद में धर्मवीर का भी गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। एक ही परिवार में दो मौत होने से मातम पसरा हुआ है। लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...