फतेहपुर, जनवरी 14 -- फतेहपुर। अशोथर थाना के टीकर गांव में मंगलवार देर रात किसान की सिर काट कर हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह बेटी नलकूप पहुंची तो पिता का शव नलकूप के पीछे अरहर के खेत में मिला। धड़ से सिर अलग पड़ा था। देख कर बेटी बेहोश हो गई। किसी तरह उठी और शोर मचाया तब ग्रामीणों की भीड़ जुटी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। टीकर निवासी 45 वर्षीय सुमेर सिंह उर्फ प्यारे लाल रोड किनारे अपने खेतों के पास नलकूप में रहते थे। नलकूप की कोठरी के साथ वहीं एक नया मकान भी बनवा रखा था। सुमेर सिंह रात को वहीं रुकते थे। हर सुबह चाय नाश्ते के लिए बस्ती के अंदर वाले अपने पुराने मकान पहुंचते थे। बुधवार सुबह जब काफी देर तक वह घर नहीं पहुंचे तो, छोटी बेटी राधिका नलकूप पहुंची। वहां नलकूप में पिता नहीं थे। पीछे जाकर देखा तो वहां पिता का शव...