मुजफ्फरपुर, जून 7 -- बंदरा। मुजफ्फरपुर शहर स्थित लेनिन चौक से शनिवार को पीयर पुलिस ने बिजली के करंट से किसान की मौत मामले के आरोपित नूनफारा निवासी सुरेंद्र मिश्रा को गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर रंजीत ठाकुर के पुत्र सुशांत कुमार ने केस दर्ज कराया था। इसमें सुरेंद्र मिश्रा को आरोपित किया था। गौरतलब है कि एक साल पहले नूनफारा में जंगली जानवर से बचाव के लिए खेत में करंट दौड़ाया गया था, जिसकी चपेट में आने से किसान रंजीत ठाकुर की मौत हो गई थी। थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...