बागपत, अगस्त 28 -- खेकड़ा क्षेत्र के सुन्हैड़ा गांव निवासी किसान सत्यवीर ने बताया कि उसने गांव के ही एक किसान की कृषि भूमि उगाही पर ली हुई है। उक्त जमीन बागपत कोतवाली क्षेत्र के हरचंदपुर गांव जंगल में है। कृषि भूमि पर उसने गन्ना फसल उगाई हुई थी। बताया कि खेतों के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन की चिंगारी से उसकी गन्ना फसल जल गई। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक तीन बीघा गन्ना फसल जल चुकी थी। पीड़ित किसान ने कोतवाली पर तहरीर देते हुए मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...