फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 26 -- कपिल संवाददाता थाना क्षेत्र के गांव पुंथरदेहामाफी निवासी पूरन और उसके पुत्र भवरपाल को घायल अवस्था में थाना पुलिस मेडिकल परीक्षण व इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची। जहां इलाज के दौरान घायल पूरन ने बताया वह अपने पुत्र वीरेंद्र, भंवर पाल के साथ खेत जोतने जा रहा था। जब वह खेत पर पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद गांव के ही चार लोगों ने उसके खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर बुवाई कर रहे थे। जब उसने विरोध किया तो आरोपित हमलावर हो गए और लाठी डंडों से उसे व उसके पुत्रों को मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...