हरिद्वार, जून 14 -- हरिद्वार, संवाददाता। भाकियू भानु गुट के अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कहा कि सरकारी नीतियों के चलते किसान आर्थिक रूप से कमजोर हो रहा है। देश की प्रगति के लिए किसान का आर्थिक रूप से मजबूत होना बेहद जरूरी है। वीआईपी घाट पर आयोजित किसान चिंतन शिविर में उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। कहा कि तत्काल किसान आयोग का गठन कर उसमें किसान संगठन के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए। राजनेताओं को आयोग से दूर रखा जाए। किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए। खेती को लाभप्रद बनाया जाए। दुघर्टना में किसान की मृत्यु होने पर उसके परिवार को एक करोड़ रुपये दिए जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...