लखनऊ, मई 30 -- रहीमाबाद के गहदो से बुधवार शाम कार सवारों ने अवैध संबंधों के शक में किसान को अगवा कर लिया। किसान के दोस्त को फिरौती के लिए कॉल की गई। इस बीच किसान के बड़े भाई ने रहीमाबाद पुलिस को सूचना दी। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने अपहृत को तलाश कर परिवार के हवाले कर दिया। अपहरण में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार किया। साजिश रचने का आरोप उसके साढ़ू और उसके साथियों पर है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था। जिसकी पैरवी के लिए बड़ी संख्या में किसान संगठन से जुड़े सदस्यों ने थाने पहुंच कर हंगामा किया। भाई का आरोप साढ़ू भी अपहरण में शामिल उन्नाव निवासी सुरेंद्र यादव की सुसराल गहदो में है। भाई संतोष के बुधवार शाम करीब 5.30 बजे कार सवार कुछ लोग घर पहुंचे। जिनमें सुरेंद्र का साढ़ू राकेश भी शामिल था। उसकी ही शह पर सुरेंद्र को घर से अगवा कर ...