बिहारशरीफ, सितम्बर 11 -- किसान करें मशरूम की खेती, कम लागत में होगी अच्छी कमाई बाजार में मांग है खूब,खेती के लिए जगह की कम पड़ती है जरूरत कार्यशाला में जिले के किसानों को खेती की बतायी गयी बारीकियां फोटो मशरूम : जिला कृषि कार्यालय के आत्मा सभागार में मशरूम प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत करते डीएओ नितेश कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी राकेश कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। मशरूम की खेती यानी कम लागत में अधिक मुनाफा। अच्छी बात यह कि इसकी खेती के लिए ज्यादा जगह की जरूरत भी नहीं पड़ती है। रोशनीरहित कमरे में आसानी से इसकी खेती की जा रही है। किसानों के लिए राहत यह भी कि सरकार अनुदानित दर पर मशरूम किट भी उपलब्ध करा रही है। इसलिए अधिक से अधिक किसान खेती के लिए आगे आएं। ये बातें जिला कृषि कार्यालय के आत्मा सभागार में गुरुवार को डीएओ नितेश ...