रामपुर, जुलाई 8 -- बेमौसम बरसात,प्राकृतिक आपदा में फसल के नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को फसल का बीमा कराना चाहिए। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि फसल बीमा कराने के लिए किसान कृषि कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई है। फसल बीमा करवाने के लिए धान का प्रीमियम 1720 रुपये प्रति हेक्टेयर, बाजरा का 594 रुपये प्रति हेक्टेयर और उड़द का 1186 रुपये प्रति हेक्टेयर निर्धारित किया है। फसल बीमा कराने वाले किसानों को 72 घंटे के अंदर फसल को हुए नुकसान की सूचना देनी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...