शाहजहांपुर, जनवरी 17 -- किसानों एवं कैजुअल कर्मचारियों ने चीनी मिल अधिकारियों पर कई आरोप लगाते हुए कैन केरियर की चेन में कूद कर चीनी मिल को बंद कर दिया। उन्होंने जमकर हंगामा काटा। जीएम शैलेंद्र अस्थाना के आश्वासन के बाद लगभग 2 घंटे बाद चीनी मिल चल सकी। शुक्रवार की दोपहर ट्रॉली तौल कांटे पर गन्ना कटौती को लेकर किसान अचानक लामबंद हो गए और जीएम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके बाद कैजुअल कर्मचारी भी जीएम पर कई आरोप लगाते हुए किसानों के समर्थन मे उतर आए और प्रदर्शन करने लगे। किसानों ने आरोप लगाया कि ट्रॉली तौल कांटे पर 2 से 3 कुंतल गन्ने की घटतौली की जा रही है और गन्ना लाल एवं जड़ सहित होने पर गन्ने को ज्यादा काट दिया जाता है जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि 5009 एवं 0019 अर्ली गन्ना को सामान्य गन्ना ...