मेरठ, अक्टूबर 11 -- तीन आवासीय योजनाओं में बढ़े प्रतिकर की मांग को लेकर वेदव्यासपुरी स्थित निर्माणाधीन मेरठ मंडपम के बाहर पिछले डेढ़ माह से धरना दे रहे किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है। इसके चलते किसानों ने मेरठ विकास प्राधिकरण की आवासीय योजनाओं में चल रहे विकास कार्यों को प्रभावित कर रखा है। मेरठ मंडपम और ऑडिटोरियम का काम न केवल पिछले डेढ़ माह से ठप पड़ा है बल्कि ठेकेदार का सामान भी किसानों ने बाहर नहीं निकलने दिया है। मेडा अधिकारियों का कहना है कि किसानों की समस्या का समाधान शासन स्तर से किया जाना है। इसकी पूरी रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है। वहीं आंदोलनरत किसानों का कहना है कि जब तक उन्हें बढ़े प्रतिकर की धनराशि नहीं दी जाएगी, तब तक धरना खत्म नहीं होगा। मेडा की तीन आवासीय योजनाओं गंगानगर, डॉ राम मनोहर लोहिया नगर और वेदव्या...