सीतामढ़ी, दिसम्बर 28 -- सीतामढ़ी। ईंखोत्पादक संघ व किसानों ने 44 वर्ष पहले के रीगा किसान आंदोलन में शहीद हुए लोगों को याद किया। गोलीकांड में शहीद हुए सुरेन्द्र और रफीक के स्मारक पर फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर किसान भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए ईंखोत्पादक संघ के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि रीगा की धरती पर किसानों ने अपने हक हुकूक की लड़ाई लड़कर एक इतिहास रचा है। लाठियां खाईं है, जेल गए हैं, शहादत दी है, आने वाली पीढ़ी से सीख लेगी। वर्तमान में परिस्थितियां बदलीं हुई है। निर्णय लिया गया कि संघ का वार्षिक सम्मेलन जनवरी के अंतिम सप्ताह में होगा, इसमें नये पदाधिकारियों का चुनाव किया जाएगा। श्रद्धांजलि सभा में डा. ब्रजेश कुमार शर्मा, पंकज कुमार सिंह, पासपत शाह, मदन मोहन ठाकुर, शैल सिंह, राम ...