सीतापुर, जून 10 -- केवीके के वैज्ञानिकों ने किसानों को किया संबोधित रामपुर मथुरा, संवाददाता। किसी देश की आर्थिक विकास दर किसानों की समृद्धि पर निर्भर है। किसान जिस दिन केवल उत्पादक न रहकर विक्रेता भी बन जाएगा, किसान का बाजार पर नियंत्रण होगा उस दिन वास्तव में हमारा देश खुशहाल होगा। यह बातें अंबरपुर कटिया से पधारे कृषि वैज्ञानिक डॉ दया शंकर श्रीवास्तव ने कहीं। उन्होंने कहा कि किसान बीज के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर निर्भर रहता है, जिसके कारण वह गरीब रहता है। किसान अपने बीज का स्वयं उत्पादन करें। विकासखंड परिसर के सभागार में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला उद्यान अधिकारी जयकृष्ण जायसवाल ने केला, पपीता, आम और अमरूद की खेती के साथ-साथ सब्जी और फल की अन्य किस्म की खेती के बारे में लोगों को अवगत कराया। कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर जसप्रीत सिं...