हाथरस, जुलाई 14 -- हिन्दुस्तान खास कार्बन क्रेडिट योजना के तहत मिलेगा योजना का लाभ, दूसरी सूची में जिला हुआ शामिल पेड़ लगाने पर किसानों को मिलेगी राशि, अब वन विभाग किसानों से कर रहा संपर्क हाथरस। यदि कोई किसान अपने खेत में नए पौधे लगाता है। उसकी देखभाल करता है। उसे शासन स्तर से प्रोत्साहन देने की कार्य योजना तैयार की गई है। कार्बन क्रेडिट योजना की दूसरी सूची में हाथरस जिला शामिल हो गया है। किसान को पौधे रोपण के साथ उसकी देखभाल करने पर प्रोत्साहन राशि मिलेगी। अब वन विभाग के अधिकारी किसानों से संपर्क पौधे लगाने के लिए जागरुक करेंगे। हाथरस जिले में वर्तमान में 18 सौ चालीस किलोमीटर वन क्षेत्र हैं। साल दर साल शासन स्तर से पौधरोपण पर ध्यान दिया जा रहा है। इसके बाद भी जिले में पूरी तरह से हरियाली नहीं है। इस कारण हाथरस जिले को शासन स्तर से कार्ब...