बगहा, अक्टूबर 5 -- ठकराहा,निज प्रतिनिधि। शुक्रवार की देर शाम से ठकराहा सहित गंडक क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश किसानों के सामने मुसीबत बन गई है। बारिश संग तेज हवा आंधी में केले व गन्ना के फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। केला किसान तैयार फसल की क्षति देख त्राहिमाम कर रहे हैं। ढहने से गन्ने के फसल को भी भारी नुकसान की बात किसान कह रहे है। शुक्रवार देर शाम से हो रही मुसलाधार बारिश संग तेज हवा आंधी में सैकड़ों पेड़ गिरा है। ठकराहा में दो सौ वर्ष पुराना बरगद के पेड़ समेत दर्जनों पुराने वृक्षों का गिरने अस्तित्व खत्म हो गया है। युगल लाल का बगरद का पेड़ गिरने से खास पहचान को लेकर लोगों में अफसोस है। इसके छांव में पढ़े लिखे तीन दो पीढ़ी को लोगों में खासकर सेवानिवृत्त लोग अफसोस जता रहे हैं। ठकराहा के विभिन्न मार्गों समेत सरेही क्षेत्रों में भारी वृक्ष...