बागपत, अक्टूबर 29 -- किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनवाने में जिले का कृषि विभाग पिछड़ा तो शासन और प्रशासन स्तर से अफसरों की फटकार खानी पड़ी। अब नौबत यहां तक आग गई है कि अधिकारियों को डुगडुगी पिटवाकर किसानों को फार्मर रजिस्ट्री बनवाने के लिए जागरूक करना पड़ रहा है। बागपत जनपद की फार्मर रजिस्ट्री में 74वीं रैंक आने से खूब किरकिरी हुई है। हो भी क्यों ना, प्रदेश में जो सबसे फिसड्डी जो रहा। कृषि विभाग के अधिकारी किसानों के दरवाजे पर पहुंचकर खाशियत बताकर रजिस्ट्री कर रहे है। इस कार्य में राजस्व विभाग से लेखपाल भी कार्य में हुए है। अधिकारी किसानों की चौखट तक पहुंचे तो रैंक में धीरे-धीरे सुधार भी होना शुरू हो गया, लेकिन अभी रैंक निराशाजनक है। सिसाना गांव में विषय वस्तु विशेषज्ञ महेश कुमार खोखर द्वारा डुग्गी पीटकर किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के प्रति ...