दरभंगा, सितम्बर 22 -- जाले। जाले स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में दो दिवसीय किसान मेला रविवार से शुरू हुआ। बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करते हुए सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की मजबूत सरकार देश के किसानों एवं पशुपालकों के हितों की सुरक्षा के लिए हरवक्त डटकर खड़ी रहती है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने भारतीय बाजारों में मिल्क प्रोडक्ट और अपना कृषि उत्पाद बेचने के लिए भारत सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन पीएम मोदी ने कहा कि हम अपने देश के समाज, किसानों एवं पशुपालकों के हित की अनदेखी नहीं कर सकते। भारत सरकार ने किसी भी तरह का मिल्क प्रोडक्ट और कृषि उत्पाद भारत के बाजारों में बेचने की अनुमति अमेरिका को नहीं दी। उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दे पर अमेरिका को दो टूक शब्दों में जबाब देने वाला भारत विश...