उत्तरकाशी, अक्टूबर 11 -- जिला प्रेक्षागृह में कृषि विभाग के तत्वावधान में आयोजित सीधा प्रसारण कार्यक्रम में जिले के 100 से अधिक प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया और नई कृषि योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम प्रशांत आर्य एव जिला पंचायत रमेश चौहान ने किया। इस मौके पर उन्होंने किसानों को कृषि यंत्र भी वितरित किए। शनिवार को राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर पूसा नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम धन- धान्य कृषि योजना एवं दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 1100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले में भी देखा गया। जिसमें जिले के किसानो...