पीलीभीत, नवम्बर 22 -- बीसलपुर। खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों ने कासिमपुर सहकारी समिति पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। सचिव पर अधिक रुपये वसूलने का आरोप लगाया। बीसलपुर में किसानों के खेतों में लाही व गेहूं की बुवाई चल रही है। ऐसे में किसानों के लिए डीएपी व एनपीके खाद की जरूरत है। ताकि फसलों की उपज अच्छी हो सके। आरोप है कि समितियों पर किसानों को समय से खाद नहीं मिल पा रही है। किसान चक्कर लगा रहे हैं। गांव कासिमपुर में स्थित ग्यासपुर साधन सहकारी समिति पर कभी कभार खाद का वितरण किए जाने का आरोप लगाते हुये किसानों ने सचिव के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। सचिव पर अधिक रुपये लिए जाने का आरोप लगाया। जबकि सचिव मुन्ना लाल ने बताया कि किसानों को बराबर खाद वितरित की जा रही है। आरोप से सिरे से गलत है। प्रदर्शन करने वालों में हरीश कुमार, कुंवरसेन, व...