सिमडेगा, जून 14 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को आम महोत्सव सह बागवानी मेला आम मेला महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु, प्रमुख दुतामी हेमरोम, उप प्रमुख सुनीता देवी, बीडीओ बिरेंद्र किंडो, सीओ अनुप कच्छप आदि ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया। मौके पर बिरसा हरित आम बागवानी योजना के तहत लगाए गए आम बागवानी के लाभुकों के द्वारा आम की प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में आम्रपाली, हिमसागर, लंगड़ा, बंबईया, मल्लिका के अलावे अन्य प्रकार के आमों का प्रदर्शन किया गया। डीडीसी ने कहा कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को आम बागवानी की ओर आकर्षित है। ताकि ग्रामीण योजना का लाभ प्राप्त कर अपनी आमदनी बढ़ा सके। उन्होंने कहा कि बागवानी योजना से जुड़कर किसान अपनी आय बढ़ाते हुए अपनी आजीविका में...