बांदा, जनवरी 9 -- बांदा। संवाददाता बबेरू क्षेत्र में बेसहाा मवेशियों की समस्या के समाधान को कमिश्नर व जिलाधिकारी से किसानों ने भेंटकर हल निकालने की मांग की। कहा कि कई बार संपूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर डाल चुके हैं। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। शुक्रवार को बबेरू क्षेत्र के पीसी पटेल के साथ जितेंद्र , उदयभान, सरवन, अरविंद, बाला यादव, रामबाबू, श्रीकिशन, तीरथ सिंह, सुधीर कुमार, अमर, दीपू आदि मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे। किसानों ने तहसील बबेरू अंतर्गत बड़ागांव, आहार, मिलाथू, पल्हरी, शिव, मवई, पारा बिहारी, आलमपुर, बगेहटा, देवरथा, पंडरी, अनौसा, रगौली, हरदौली, जुगरेहली, सिमौनी आदि गांवों में घूम रहे बेसहारा मवेशियों को गोशाला में संरक्षित करने की मांग की। अधिकारी को बताया कि यह मवेशी घूम घूम कर किसानों की फसलों को बर्ब...