बरेली, सितम्बर 10 -- आंवला। भाकियू भानू गुट के कार्यकर्ताओं ने जनसमस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम विदुषी सिंह को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को भाकियू के कार्यकर्ताओं ने सौंपे ज्ञापन में कहा कि कुछ स्थानों पर बगैर नक्शा पास कराए अवैध कालोनियां बनाई जा रही है। सरकारी अस्पतालों में बाहर से दवाएं लिखी जा रही है, थानों में फर्जी रिपोर्ट तत्काल दर्ज की जा रही है, जबकि पीड़ित को चक्कर लगवाए जा रहें हैं। प्रधान और रोजगार सेवकों द्वारा फर्जीवाड़ा कर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। ब्लाक मझगवां के गांव निसोई में श्मशान का रास्ता पानी की वजह से बंद है। गांव पराबहाबुद्दीनपुर में तहसीलदार द्वारा अवैध कब्जा नहीं हटवाया गया है, नलकूपों के लिए समय पर पर्याप्त बिजली न मिलने से फसलें सूख रही है, मीटर रीडिंग सही न आने के कारण किसानों के बिल सही नही...