अमरोहा, मई 27 -- सोमवार को क्षेत्र के गांव लुहारी भूड़ में आयोजित पंचायत में किसानों ने एक सुर में कहा कि हम चकबंदी नहीं चाहते। इसलिए चकबंदी प्रक्रिया को जहां का तहां रोक दिया जाए। चेताया कि चकबंदी नहीं रोकी गई तो गांव के सभी किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। किसानों ने कहा कि सभी ग्रामवासी बहुत परेशान है। आरोप लगाया कि चकबंदी के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इससे तो अच्छा है कि गांव में चकबंदी न की जाए। कहा कि वह पुराने नक्शे व जोत पर ही सहमत हैं। इस दौरान ग्राम प्रधान पति राजपाल सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान जयपाल सिंह, बीडीसी राजेश सिंह, सतपाल सिंह, मास्टर पिंटू सिंह, सतवीर सिंह, हरिश्चंद्र, टीकम सिंह, हरिओम सिंह, विक्रम सिंह, जबर सिंह, लोकेश, ग्राम प्रधान कमलेश देवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...